जबलपुर -  पद्मश्री से विभूषित डॉ. मुनीश चंद्र डाबर  का आज निधन हो गया।  वे किफायती इलाज से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा कर रहे थे । वह मेडिसिन विशेषज्ञ थे और जबलपुर में  आज के दौर में भी मात्र 20 रुपये में लोगों का इलाज करते थे। वह अपनी ओपीडी में ट्रीटमेंट की फीस भी 20 रुपये ही लेते हैं। उनके इस समाजसेवी काम के लिए उन्हें पद्मश्री दिया था। 2 रु फीस से शुरू हुआ उनका सफर महंगाई के इस दौर में भी सिर्फ 20 रुपए तक पहुंचा था। 

न्यूज़ सोर्स : ipm