जबलपुर: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े छठ पूजन के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. जबलपुर में 18 स्थानों पर छठ पूजन का आयोजन किया जा रहा है. खासतौर पर नर्मदा नदी के घाटों पर बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद से ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने जबलपुर के अजय सिंह के परिवार में जाकर खरना पूजा के रस्म की जानकारी ली.

CHHATH PUJA AT GWARIGHAT JABALPUR

Chhath Puja Jabalpur4 लोग और झील की फ़ोटो हो सकती है8 लोग और temple की फ़ोटो हो सकती है2 लोग की फ़ोटो हो सकती हैझील की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm