जबलपुर नगर निगम दिव्यांगजन भर्ती कुल पद 116 लास्ट डेट 20 अगस्त ,ऐसे करें आवेदन

जबलपुर. यदि आप दिव्यांग हैं, तब आपके लिए यह सुनहरा मौका है. जबलपुर नगर निगम में दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती निकली हुई है. जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त है. जबलपुर में नियमित और संविदा मिलाकर 106 भर्तियां निकली हुई हैं. जिसको लेकर अभी तक 324 आवेदन भी जमा हो चुके हैं. यदि आप भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं. तब अपने डॉक्यूमेंट के साथ नगर निगम में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जिसका समय सुबह साढ़े 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक हैं. यह फॉर्म निशुल्क है. जिसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
नगर निगम के अधिकारी भागवान दांगी के मुताबिक, इस भर्ती में शामिल होने के लिए डिजिटल दिव्यांग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. साथ ही जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, मूल निवासी और योग्यतानुसार शैक्षणिक मार्कशीट फार्म के साथ जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि यह भर्ती पांचवी, आठवीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन, सीपीसीटी के आधार पर निकली हुई है. जहां विभिन्न पोस्ट हैं. जिनके आधार पर नगर निगम में दिव्यांगों की भर्ती निकली हुई है. नियमित और संविदा को मिलाकर 106 पोस्ट है. जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा. अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 28 अगस्त को होगा.
इन नियमित पदों पर इतनी पोस्ट….
1. फायरमैन के लिए 2 पद हैं. जिसके लिए दसवीं उत्तीर्ण और फायर मैन की डिग्री अनिवार्य है.
2. समयपाल के लिए एक पद है, जिसके लिए 12वीं क्लास के साथ ही सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई अनिवार्य है.
3. उप स्वच्छता पर्यवेक्षक के लिए दो पद हैं. जिसके लिए 12वीं कक्षा अनिवार्य है.
4. सहायक राजस्व निरीक्षक के लिए दो पद हैं, जिसके लिए 12वीं कक्षा के साथ ही सीपीसीटी होना अनिवार्य है.
5. सहायक वर्ग 3 के दो पद हैं. जिसके लिए 12वीं कक्षा के साथ ही सीपीसीटी योग्यता अनिवार्य है.
संविदा पदों के लिए पोस्ट
1. लीडिंग फायरमैन के दो पद हैं. जिसके लिए दसवीं क्लास में पास और अग्निशमन पाठ्यक्रम के मुताबिक योग्यता.
2. फायरमैन के 5 पद हैं. जिसके लिए दसवीं क्लास में पास और अग्निशमन पाठ्यक्रम के मुताबिक योग्यता.
4. सफाई मित्र के 91 पद हैं. जिसके लिए पांचवी क्लास पास होना अनिवार्य है.
http://www.nagarnigamjabalpur.com/Uploaded%20Document/VanancyDetailsJMC31.7.2024.pdf
इस लिंक से फार्म डाउनलोड करें