जबलपुर : बरगी बांध के 17 गेट खोले जा चुके हैं और बरगी बांध से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. नर्मदा नदी में बने बरगी बांध की कैचमेंट इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध में लगातार पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और अतिरिक्त पानी को इन गेटों के माध्यम से छोड़ा जा रहा है. इसकी वजह से नर्मदा नदी में उफान पर है और अपने सामान्य जलस्तर से लगभग 30 फीट ऊपर बह रही है. अस खतरनाक बहाव में की वजह से लोगों को जहां घाटों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है, तो वहीं तैराकों के एक दल ने इसमें छलांग लाग दी.

जबलपुर जिला प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि नर्मदा नदी के किनारों से दूर रहें और जहां भी नदी का पानी आ रहा हो उस जगह से हट जाएं. लेकिन जबलपुर के तैराकों के इस दल ने रविवार को बरगी बांध के ठीक सामने से नर्मदा में छलांग लगा दी और 25 किलोमीटर तैरते हुए ग्वारीघाट पहुंचे. वहीं जिसने भी यह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोगों को नर्मदा नदी और उसके घाटों से दूर रहने की अपील की है. इसके बावजूद इन खतरों के खिलाड़ियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उफनती नर्मदा में छलांग लगा दी.

क्या कहना है इनका?

इस दल का नेतृत्व तैराक संजय यादव कर रहे हैं. संजय यादव का कहना है, '' यह यात्रा एक अलग रोमांच पैदा करेगी और एक अलग अनुभव देगी.'' संजय यादव की टीम हर साल 15 अगस्त के पहले जबलपुर के ग्वारीघाट से लेकर तिलवारा घाट तक 6 किलोमीटर नर्मदा में तैरते हुए तिरंगा फहराती है. इस यात्रा में सैकड़ों की तादाद में तैराक हिस्सा लेते हैं और सभी लोग तैरते हुए ग्वारीघाट से तिलवारा घाट तक आते हैं. प्रशासन इस बात को जानता है, शायद इसी वजह से इन तैराकों को बांध के पानी में जाने से रोका नहीं गया.

 

जबलपुर में तैराकों का एक अनोखा दल है जो नर्मदा नदी में तब उतरते हैं जब नर्मदा उफान पर होती है. हर साल ये लोग 15 अगस्त से पहले नर्मदा नदी में तिरंगा फहराते हैं और 6 किलोमीटर की तेराकी की यात्रा करते हैं लेकिन इस बार इन्होंने कुछ नया करते हुए बरगी बांध से लेकर ग्वारीघाट तक तैरने का मन बनाया और एक दर्जन लोगों ने बरगी बांध के ठीक सामने छलांग लगा दी.

न्यूज़ सोर्स : AGENCY