उद्योगपति रतन को स्वाबलंबी भारत अभियान ने दी श्रद्धांजलि
गंज बासौदा : स्वाबलंबी भारत अभियान ने गुरुवार को सुभाष चौक पर पद्म विभूषित उद्योगपति रतन टाटा को मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की l इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परसराम दुबे ने कहा कि उद्योग व्यवसाय तो सभी करते हैं लेकिन रतन टाटा ने राष्ट्र के लिए व्यापार किया l उनका राष्ट्र प्रेम परोपकार नैतिक नेतृत्व अनुकरणीय है l टाटा के अवसान से भारत को अपूरणीय क्षति हुई है l इस मौके जिला पूर्णकालिक अंकित पाठक ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा ने अपने व्यवसाय की मूल में सदैव राष्ट्र को रखा l उनके व्यवहार से कृतत्व से सदा राष्ट्र प्रेम झलकता रहा l जिला सह संयोजक सुखजीत सिंह काके ने कहा कि सच्चे रूप में भारत रत्न थे l उनसे उद्योग जगत ने बहुत सीखा है l इस मौके पर तहसील संयोजक राबिन जैन सह संयोजक केशव भावसार जितेंद्र सेन नारायण सिंह रघुवंशी आशीष दुबे अभिकांत वर्मा मनीष नामदेव रविंद जैन शिव मंगल शाक्य अंकुर पिंगले अतुल भावसार योगेन्द्र चौरसिया जितेंद्र जैन राघव दुबे माधव दुबे अभिजीत रघुवंशी अभिमन्यु रघुवंशी बेनी नामदेव उपस्थित थे l