देश में किसानों के  स्थानीय स्तर पर विकास को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच सरकार चिंता में है कि आखिर कैसे किसानों को टिकाउ कृषि से जोड़ा जाए एवं उन्हे उनके उत्पाद का उचित दाम मिल सके। 
विपणन में किसानों को बाजार पहुंच तक प्रमुख समस्यायें

  • अंतरराज्यीय खुदरा विक्रेता फलों व सब्जियों को जैविक के रूप में मान्यता नहीं देते 
  • स्थानीय स्तर पर ऐसा पुल नहीं जिससे किसान अपने उत्पाद को बड़े बाजार तक पहुंचा सके
  • सरकार की तरफ से ऐसी परिवहन व्यवस्था नहीं जिससे की किसान स्वयं अपने उत्पाद को अपने नाम के साथ बेच सके। 
  • ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट का सही प्रयोग नहीं
  •  प्रमाणन मानदंड में बदलाव और कार्यान्वयन एजेंसियों के बार.बार सुधार के कारण चुनौतियां का सामना करना
  • एक जिलाए एक उत्पादश् दृष्टिकोण का पालन करने  सही नीति नहीं
  • सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को अपग्रेड  करने के सरकारी प्रयास धीमे
  • सुपर मार्केट और थोक बाजारों तक  पहंच बढ़ाने कोई स्थानीय सरकारी पैनल नहीं
  • सीमित बुनियादी ढांचाए कोल्ड प्रेस्ड तेलए मसाला पाउडरए नमकीनए अचारए साबुनए हाथ से तैयार चावलए दालेंए और पर्सनल केयर उत्पाद  को बाजार तक पहुंचाने कोर्ठ सरकारी स्पेशल परिवहन नहीं
  • एफपीओ .जिसमें किसानों का कौशल नहीं 
न्यूज़ सोर्स : ipm