सिलवानी - रायसेन जिले की ड्रोन दीदी वंदना केवट को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में लाल किला नई दिल्ली के कार्यकम का आमंत्रण मिला है।  जिले के मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत सिलवानी विकासखंड की ग्राम पंचायत धनगवां के ग्राम भानपुर की लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की प्रषिक्षित ड्रोन दीदी श्रीमती वंदना केवट को स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में विशेष अतिथि के रूप में लाल किला नई दिल्ली के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। ड्रोन दीदी श्रीमती वंदना केवट के द्वारा नमो ड्रोन योजना अंतर्गत प्रषिक्षण प्राप्त कर स्वयं एवं किसानों को तकनीक के माध्यम से सुविधा प्रदान कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार कर रही हैं। वंदना केवट ने समूह से जुड़कर नमो ड्रोन योजना से आर्थिक एवं सामाजिक सषक्त होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन जिला पंचायत रायसेन का आभार व्यक्त किया।

Raisen district's drone sister Vandana Kewat will go to Red Fort Delhi for  Independence Day celebrations, District Panchayat CEO met her and  congratulated her, | स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ड्रोन दीदी

न्यूज़ सोर्स : ipm