एक साल बाद मेरा एक ब्लॉग पुनः प्रासंगिक हो गया है-Mahesh Khajanchi

 दो साल की पार्टी "आप " ठीक एक साल बाद १४ फरबरी को सम्पूर्ण बहुमत की शक्ति के साथ पांच साल के लिए दिल्ली की कुर्सी पर बिधिवत बैठ गई है ! राजीनीति अब परंपरागत तरीके से नहीं चलने वाली दिल्ली सहित देश की जनता बहुत जागरूक हो गई है , इसीलिए जीत के तत्काल बाद अरविन्द केजरीवाल ने अपने अन्दर का डर प्रगट करते हुए कहा , मुझे डर लग रहा है कहीं दिल्ली की जनता पांच साल बाद हमारी भी यह हालत ना करदे जो आज अहंकार के कारण कांग्रेस और बीजेपी की हुयी है ! यह डर कर्मों के फल की सुनिश्चतता को लेकर होना ही चाहिए ! धकिया नूसी घालमेली सरकारों के भ्रष्ट पद चिन्हों पर चलने वाले राजनेता अगले दिनों जनता के मताधिकार की मार से तिलमिला सकते हैं , अतः सावधान जनता के सेवक बनकर सही अर्थों में सेवा की जाये ! कट्टर हिंदूवादी संघठन इस बात को समझने की कोसिस करें की उनके उथले प्रदर्शन से वर्तमान सरकार के अच्छे प्रयासों को धक्का लगता है , समझा जाए देश में हर दिन बिना किसी किसी प्रचार प्रसार के दवा , बकरी , मुर्गा मुर्गी , कपडे और आर्थिक सहायता देकर धर्म परिवर्तन का गोरख धंधा चल रहा है ! क्या ऐसे संघठन सेवा , परोपकार और ह्रदय परिवर्तन की प्रेरणा देने का प्रयाश नहीं कर सकते ????? जो ताक़त देश की जनता ने मई २०१४ को श्री नरेन्द्र मोदी जी को दी थी वही ताकत २०१५ में दिल्ली की जनता ने श्री अरविन्द केजरीवाल को दी है ! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी देश और दुनिया में समर्थ भारत की संकल्पना को समझा जाये ! आदर्श ग्राम योजना , सफाई अभियान , गंगा शुद्धि अभियान को मजाक में ना लिया जाये ! सांसदों के सामने चुनौती है उन्हें अपने जेब से कुछ नहीं लगाना है , उन्हें एक बड़ी तनख्वाह , अनेक सुख सुबिधाएं यथावत मिलते रहेंगी , लेकिन आदर्श ग्राम में अपने सांसद फंड को बिना भृष्टाचार किये सच्चे अर्थों में नियोजित करना चाहिए ! रेवड़ी बांटने के दिन गए , यदि अब भी वही निकृष्ट आदत नहीं बदली गई तो तैयार रहे महाकाल की दंड प्रक्रिया ऐसे राजनेताओं को नंगा कर जेल की चार दीवारी में भेज सकती है ! 

1 व्यक्ति की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : Mahesh Khajanchi