भोजपाल मेले का आगाज 27 से , इस बार मेले में बच्चों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा मछली घर
भोपाल: भेल के दशहरा मैदान पर जनसेवा समिति द्वारा संचालित भोजपाल मेले का आगाज 27 नंवबर को सुंदरकांड पाठ के साथ शुरू हो जायेगा, जिसका राजधानी भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को इंतजार रहता है। समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि इस बार मेले में बच्चों के आकर्षण के लिए कई नई चीजें लगाई जायेगी, जिससे उनके मनोरंजन के साथ उन्हे जानकारी भी मिल सके। यादव ने बताया कि 27 से शुरू हो रहे मेले में बच्चो ,बुजुर्गो महिलाओ और युवाओ के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जायेगे।
मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर है जब किसी मेले में 90 बाय 200 मीटर का कांच का मछली घर टनल के रूप में लगने वाला है। जिसमें सैकड़ो प्रकार की मछलियां देखने को मिलेगी। टनल के अंदर जाकर बच्चे और बड़े मछलियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनके बारे में जान सकेंगे। और उन्हे कांच के बाहर से स्पर्श भी कर सकेगे। मतलब मछली घर मेले में आकर्षण का केन्द्र रहेगा। हालांकि पहले भोपाल में एक मछली घर था लेकिन प्रशासनिक फैसले के बाद वह टूट गया। सुनील यादव ने बताया कि मेले का उद्देश्य सबका मनोरंजन करना है। युवाओ को रोजगार सहित मंच प्रदान करना है।