भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के रात तक भोपाल आते ही विभागों पर मुहर लग जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया जा सकता है.

सीएम मोहन यादव (जनसंपर्क विभाग, GAD)

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (गृह व वित्त विभाग )
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला (स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा)
- कैलाश विजयवर्गीय (नगरीय प्रशासन, संसदीय कार्य)
- प्रहलाद पटेल (पंचायत एवं ग्रामीण विकास)
- राकेश सिंह (लोक निर्माण विभाग PWD)
- राव उदय प्रताप सिंह (परिवहन विभाग)
- कुंवर विजय शाह (जनजाति कल्याण)
- करण सिंह वर्मा (राजस्व विभाग)
- संपतिया उइके (PHE विभाग)
- तुलसीराम सिलावट (सिंचाई विभाग)
- एंदल सिंह कंसाना (कृषि विभाग)
- निर्मला भूरिया (महिला बाल विकास)
- गोविंद सिंह राजपूत
- विश्वास सारंग (खेल विभाग)
- नारायण सिंह कुशवाहा (उद्यानिकी)
- नागर सिंह चौहान (वन विभाग)
- प्रद्युम्न सिंह तोमर (स्कूल शिक्षा)
- इंदर सिंह परमार (उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा)
- चेतन्य कश्यप (उद्योग एवं सांख्यिकी)
- राकेश शुक्ला (आईटी संस्कृति एवं धार्मिक न्यास)

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

- कृष्णा गौर (पर्यटन व गैस राहत)
- दिलीप जायसवाल (खाद्य नागरिक आपूर्ति)
- गौतम टेटवाल (ऊर्जा विभाग)
- लखन पटेल (सहकारिता विभाग)
- नारायण सिंह पंवार (सामान्य प्रशासन)
- धर्मेन्द्र लोधी (श्रम विभाग)

राज्यमंत्री
- नरेन्द्र शिवाजी पटेल
- प्रतिमा बागरे
- राधा सिंह
- दिलीप अहिरवार

न्यूज़ सोर्स :