मैं नेता नहीं कार्यकर्ता हूं इस भावना से रिकार्ड जीत दिलाने सभी जुट जाएंः शिवराज

रामगोपाल साहू
औबेदुल्लागंज। दशहरा मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं को गुरू मंत्र दिया। शिवराज ने कार्यकर्ताओं से समरस बूथ बनाकर दिल बड़ा कर सब को साथ लेकर रिकार्ड जीत के लिए मतदान करवाने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का घमण्ड नहीं होना चाहिए कि सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूं, हमें सब को साथ लेकर रिकार्ड मतदान करवाना है। विदिशा संसदीय क्षेत्र में मैं चुनाव नहीं लड़ रहा आप चुनाव लड़ रहे हैं। आपके सार्थक प्रयास से ही मैं दिल्ली जाउंगा एवं मप्र में डबल इंजन की सरकार को और गति दूंगा। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब लाड़ली बहना के बाद लखपति बहना का दौर शुरू होने वाला है। फिर से एक बार रिकार्ड जीत दर्ज कर हमें दुनिया को भारत की शक्ति को दिखाना है। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सहित क्षेत्र के भाजपा नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकता मौजूद थे।