रायसेन-  जिले के भोजपुर में भोजेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ गया है। यहां भक्तजन रात से ही महादेव की पूजा अर्चना में लगे हैं। महाशिवरात्री के पावन अवसर पर एशिया के सबसे बड़े ऐतिहासिक मंदिर में मले के साथ साथ भण्डारे का आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने भक्तो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये हैं। गौरतलब है कि  परमार वंश के राजा भोज द्वारा 1010 से 1053 ईण् मे बनवाया गया था यहां मौजूद शिवलिंग 18ण्5 मीटर लंबा और 7ण्5 मीटर चौड़ा हे जो विश्व के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है।

फ़ोटो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

न्यूज़ सोर्स :