जनपद स्तर पर महिला सरपंचों का 2 दिवसीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण
रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबेदुल्लागंज । जनपद पंचायत में महिला सरपंचों का 2 दिवसीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। महिला सरपंचों को ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत "सबकी योजना सबका विकास" अंर्तगत जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी एवं सतत विकास लक्ष्यों की कार्ययोजना एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना का क्रियान्वन एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पर आधारित सशक्त पंचायत एवं सतत विकास के आयाम पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में जनपद पंचायत स्तर पर निर्वाचित महिला सरपंचों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों में विकास की योजनाओं एवं सतत विकास के आयामों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्रामीण एवम पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र बरखेड़ी, भोपाल के निर्देशन में प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर अजय मालवीय द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ ने उपस्थित होकर महिला सरपंचों से ग्राम विकास एवं पंचायतों के कार्यों की जानकारी ली।
दो दिवसीय प्रशिक्षण में महिला सरपंचों ने अपनी भूमिका, अपने कर्तव्य, एवं कार्यों को जाना, मिशन अंत्योदय क्लस्टर एवं ग्राम पंचायतों में सतत विकास के आयामों में गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री पंचायत, जल की प्रचुरता वाला गांव, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन, महिला हितैषी पंचायत इन विषयों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत स्तर जिला पंचायत स्तर पर तैयार होने वाली योजनाओं पर प्रशिक्षण लिया साथ ही तकनीकी स्तर पर ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर ई ग्राम स्वराज पंचायती संस्थाओं के लिए सरलीकृत कार्य आधारित लेखा एप्लिकेशन एवं पंचायत दर्पण जैसी डिजिटल तकनीकी को जाना।