भोजपुर विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में वृक्षारोपण की अलख जगा रहे संतोष नागर
धरती पर पेड़ पौधे, वन्यजीव, झील झरने सब पर्यावरण का हिस्सा हैं। अगर यह नहीं होंगे तो पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जाएगा। इसलिए आज पूरे मानव जाति के लिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है। यह बातें कुछ इस तरह से मन में घर कर गईं कि आज औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के युवा समाजसेवी संतोष नागर प्रकृति के प्रहरी बन काम कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने भोजपुर विधानसभा के कोई ग्राम में जन्मदिन से लेकर मोक्षदिन तक में पौधे लेकर पहुंच जाते हैं।
मप्र जन अभियान परिषद परिषद में पंजीकृत संस्था कल्याण संगठन के बैनर तले यह कार्य करते हैं। अब तक श्री नागर ग्रामों में सैकड़ों पौधे भेंट कर चुके हैं साथ है कई नव दंपतियों को एक वचन पौध संरक्षण पर दिला चुके हैं।
भोजपुर विधानसभा के ग्राम तामोट से हमने एक नया अभियान प्रारंभ किया है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राम में पौधरोपण को लेकर समुदाय को जगाना है। हम चाहते हैं कि जन्म से लेकर मोक्ष तक अभियान में सभी लोग जुड़ें।
संतोष नागर -समाजसेवी