धरती पर पेड़ पौधे, वन्यजीव, झील झरने सब पर्यावरण का हिस्सा हैं। अगर यह नहीं होंगे तो पर्यावरण का संतुलन ही बिगड़ जाएगा। इसलिए आज पूरे मानव जाति के लिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है। यह बातें कुछ इस तरह से मन में घर कर गईं कि आज  औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के युवा समाजसेवी संतोष नागर प्रकृति के प्रहरी बन काम कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने  भोजपुर विधानसभा के कोई ग्राम में जन्मदिन से लेकर मोक्षदिन तक में पौधे लेकर पहुंच जाते हैं। 

 मप्र जन अभियान परिषद परिषद में पंजीकृत संस्था कल्याण संगठन के बैनर तले यह कार्य करते हैं। अब तक श्री नागर ग्रामों में सैकड़ों पौधे भेंट कर चुके हैं साथ है कई नव दंपतियों को एक वचन पौध संरक्षण पर दिला चुके हैं। 

भोजपुर विधानसभा के ग्राम तामोट से हमने एक नया अभियान प्रारंभ किया है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राम में पौधरोपण को लेकर समुदाय को जगाना है। हम चाहते हैं कि जन्म से लेकर मोक्ष तक अभियान में सभी लोग जुड़ें। 

संतोष नागर -समाजसेवी 

13 लोग, dais और वह टेक्स्ट जिसमें '।जय शर्यगीघर श्री नागर धाकड़ समाज मुरु्य कार्यकारिणी समिति मांगलिक संयुक्त तत्याधान निर्माणाम्ीन सअशिव्लीकानर्श्रिवानानेयादेयदर् दानदात मतल तल म निर्माण उससे उस्स রাई ทีวั नाम शिलालेख आकेत ए कार्यकरम हजार करने बाले दानदाता शिलालेख किरिया जायगा सेच्छानुसार दानदाता समितिव दानराणि प्रदान निरतर जारी रखने ह्तु समाज अधिक अधिक सहा वय R Shot by narzo 50i AI CAMERA 2024/08/21 13:08' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

8 लोग की फ़ोटो हो सकती है

4 लोग और वृक्ष की फ़ोटो हो सकती है

5 लोग, दाढ़ी और पाठ की फ़ोटो हो सकती है17 लोग, विवाह और dais की फ़ोटो हो सकती है7 लोग, लोग मुस्कुरा रहे हैं और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :