रायसेन। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में कृषक सहयोग संस्थान द्वारा मंगलवार 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सहायता सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव राव गौतम ने कहा मानव तस्करी विश्व व्यापी समस्या है,इसका मूल कारण शिक्षा का अभाव और गरीबी है। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेड सुश्री रेणुका वारिया ने कहा कि बाल तस्करी समाजिक बुराई और मानवता पर कलंक है। इस बुराई को सामूहिक प्रयासों से खत्म किया जा सकता है। संस्था के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि बाल तस्करी रोकने,कानून के प्रभावी क्रियान्वयन  में सक्रिय सहभागिता हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। सामूहिक प्रयासों से ही मानव तस्करी जैसी बुराई को समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय रायसेन की प्राचार्य स्वाति चौहान,असिस्टेंड लीगल एड डिफेंड काउंसिल शुभम मालवीय,जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अधिकरी अनीस अब्बासी ने जानकारी साझा की। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण किया और प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया।

सामूहिक प्रयासों से रुकेगा मानव दुर्व्यापार-
 मुख्य वक्ता राजीव राव गौतम ने कहा मानव तस्करी के कई कारण है, बाल मजदूरी कराने,कम मूल्य में बंधुआ मजदूरी,देह व्यापार,विवाह,भेद बेहतर जीवन के लालसा के कारण लालच, घरेलू काम कराने और चाईल्ड पोरनियोग्राफी के लिए मानव तस्करी कुख्यात है। मानव तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कानून है। आवश्यकता है हम सब मिलकर मानव दुर्व्यापार रोकने कानून का सहयोग करें। आप हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही मानव दूर व्यापार जैसी बुराई समाज से दूर हो सकेगी।

मानव तस्करी रोकना वैश्विक समस्या-
प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेड सुश्री रेणुका वारिया ने कहा कि बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहे और अपनी जानकारी साझा ना करें। मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए सामाजिक स्तर पर व्यापक प्रयास करने होंगे। सिर्फ पुलिस या प्रशासन बाल तस्करी समाजिक बुराई को खत्म नही कर सकते। 

शिक्षा से दूर होंगीं समाजिक बुराई-
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य स्वाति चौहान ने बच्चों को कहा की शिक्षा से जुड़े जानकारी प्राप्त करें। शासन की हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी असंवैधानिक कार्य की सूचना दें। शिक्षा से जुड़कर जानकारी प्राप्त करके हर सामाजिक बुराई को दूर किया जा सकता है।

बाल मित्र बनकर करें सहयोग-
कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक अनिल भवरे ने संस्था की जानकारी देते हुए बतलाया कि संस्था जिले में बच्चों को बाल विवाह,बाल तस्करी,बाल विवाह और बाल दुर्व्यापार से बचाने के लिए कार्यरत है। गांव और शहरों में बाल मित्र बनाये गए है।जो बच्चों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोडने और बुराईयों से दूर रखेने में सहभागी होते हैं।संस्था इन स्वयं सेवियों ले माध्यम से स्कूलों से वंचित बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
रोपे पौधे दिलाया संरक्षण का संकल्प-
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शासकीय विद्यालय परिसर में पौधे रोपे। विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर उन्हें संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी दिलाया।कार्यक्रम में मोनिका ठाकरे,मीना रैकवार,जगदीश शर्मा,राजकुमार साहू,प्रगति रैकवार,निखिल सेन,अमित चक्रवर्ती,राहुल यादव,गोविंद नाविक,सौरभ लोधी,शेरू अहिरवार उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ipom