भोजपुर का एक एनजीओ कर रहा अनूठा प्रयोग,सात फेरों के साथ आठवा वचन धरती बचाने का
औबेदुल्लागंज। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज क्षेत्र में कार्यरत मप्र जन अभियान परिषद द्वारा पंजीकृत संस्था कल्याण संगठन कई सालों से हजारो पोधे समुदाय के बीच बांट चुकी है। अपने जन्म से लेकर मोझ तक कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के सदस्य हर विवाह एवं मोझ कार्यक्रम पहुंचकर यह पुन्य कार्य कर रहे हैं। वर्तमान समय में प्रकृति पर संकट का दौर चल रहा है, धरती के बचाने के प्रयास कम हो रहे हैं इस बीच ऐसे संगठन एक नई उर्जा समुदाय को देकर उन्हे प्रकृति के संरक्षण का भी अहसास करा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष संतोष नागर बताते हैं हमारा यह कार्यक्रम गरीब 10 वर्ष से अधिक दिनों पहले से चल रहा है। हजारों पौधे हम बांट चुकें हैं साथ ही हम संकल्प दिलाते हैं कि इन पौधे की रक्षा सही तरीके से की जाए।