औबेदुल्लागंज।भोपाल के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन बुधवार के दिन हो गया।आपको बताये प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 24 फरवरी के दिन भोपाल आये जहां उनका भव्य स्वागत किया। इसी के साथ उन्होंने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय 'निवेश के महाकुम्भ' ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  का उद्घाटन भी किया।वही इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश-दुनिया से
आए उद्योगपतियों से प्रदेश में उद्योगों के लिए विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की ओर मध्यप्रदेश के की उन्नति की प्रशंसा की।इस ग्लोबल समिट में रायसेन जिले से प्रदेश सरकार में मंत्री ,स्थानीय जिले के विधायक व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और आये हुए अतिथिगणों और विद्वानों के वक्तव्यों को सुना।वही नगर औबेदुल्लागंज के युवा उद्यमी रजनीश नागर भी इस ग्लोबल समिट में अपने साथियों के साथ शामिल हुए।रजनीश नागर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि,इस राष्ट्रीय स्तरीय ग्लोबल समिट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा।यहां आए हुए देश दुनिया के उद्यमियों के अनुभव सुनने को मिले व उनसे मुलाकात का मौका भी मिला हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को देखना सुना और उनके देश को लेकर प्रतिबद्धता से अभिभूत हुआ हूँ।वही  मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के प्रयास मध्यप्रदेश निवेश के नए आयाम स्थापित हो रहे है।इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ।वही के प्रयास से निश्चित ही  ‘विकसित मध्यप्रदेश’ से ‘विकसित भारत’ के निर्माण में 'मील का पत्थर' मध्यप्रदेश बनेगा।

4 लोग, विमान और वह टेक्स्ट जिसमें 'सुरक्षा बल =' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

3 लोग, dais और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :