मप्र सरकार द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम ने अंतिम व्यक्ति को जहां शिक्षा में उच्च डिग्री प्राप्त करने का मौका मिल रहा है वहीं सामुदायिक उद्यम की दिशा में मध्यप्रदेश विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर हो रहा है। पूरे प्रदेश में कहीं बाप-बेटे तो कही चाचा चाची-तो कहीं मामा मामी एक साथ इस कोर्स को कर रहे हैं। यह कोर्स देश के विकास में समुदाय में एक नई किरण लेकर आया है,जिसके परिणाम धीरे-धीरे दिखने भी लगे हैं। 

Balaghat- राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कंटगी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बी एस डब्ल्यू और एम एस डब्ल्यू के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान राजा भोज शासकीय महाविद्यालय में आयोजित मुख्य परीक्षा के दौरान पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अद्भुत नजारा देखने को मिला जब बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों के बीच आपसी सामंजस्य से पारिवारिक रिश्ता और ज्यादा मजबूत नजर आया और यह रिश्ता इतना मजबूत कि परीक्षा देने आये मामी सास और भांजा बहु, मां बेटी, देवरानी-जेठानी, जीजा-साली, चाची-भतीजी, मामी-भांजा, बुआ-भतीजा, मामा-भांजा, के रिश्ते मिलकर एक दूसरे का कुशलक्षेम जानते नजर आए महाविद्यालय साथ साथ आते और साथ साथ में जाते ।सम्‍पूर्ण महाविद्यालय परिसर का माहौल इन विद्यार्थियों के रिश्तों की वजह से अधिक खुशनुमा बन रहा था। इन रिश्तों में प्रमुख जिनमें इन रिश्तों में वत्सला तिवारी, नेहा तिवारी, आर्या तिवारी, (मामी सास-भांजा बहु, और मां-बेटी) लता पटले, उर्वशी पटले (मां-बेटी), एकता पटले आरती कटरे (मामी सास-भांजा बहु) के संबंध नजर आए जो पूरे महाविद्यालय परिसर को खुशनामा बना रहे थे। इस संबंध में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र भगत ने बताया आज 23 जून को बी एस डब्ल्यू और एम एस डब्ल्यू के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा संपन्न हुई है जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सकारात्मक माहौल में 40 संपर्क कक्षा और परीक्षा एक साथ दी है।

कटंगी विकासखंड में संयोगवश इस तरह का पारिवारिक माहौल नजर आता है। पिछले वर्ष भी मुख्य परीक्षा के दौरान इस तरह का माहौल नजर आया था, जिसमें इन विद्यार्थियों के बीच आपसी पारिवारिक संबंध मजबूत नजर आए, जो जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम को सफल बनाता है। इसका उद्देश्य भी यही है आपस में मिलजुल कर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम जैसे पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता के साथ-साथ शासकीय योजना के क्रियान्वयन और प्रचार प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य करना जिससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज के बीच रहकर कार्य संपादित कर सके। आज संपन्न हुई मुख्य परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शेंडे और विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र भगत सहायक प्राध्यापक सुश्री कविता अहिगारेच, द्वारा निरीक्षण किया गया । मुख्य परीक्षा संपन्न कराने मे परामर्शदाता अंजू डोंगरे अरविंद दरवाडे, राज ब्योत्रा,अवलेश पारधी शालू राऊत का योगदान सराहनीय रहा ।

न्यूज़ सोर्स : ipm