बालाघाट- आज़ जिला पँवार क्षत्रिय संघठन बालाघाट द्वारा राजा भोज प्रतिमा स्थल मोतीतालाब पर धूमधाम से राजा भोज जयंती मनाई गई . जिलाध्यक्ष श्री एफ. एल. बिसेन द्वारा राजा भोज प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माँ सरस्वती और राजा भोज की पूजा की गई.
जिलाध्यक्ष मनोज भैरम 
 जिला क्षत्रिय पँवार युवा संगठन ने बताया कि बालाघाट  में राजा भोज जयंती के अवसर पर जिला संघठन द्वारा एक नई पहल शुरू करके समाज के बुजुर्गों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया तथा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब राजा भोज जयंती पर हर साल समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग महिला पुरुषों का सम्मान किया जाएगा.
आज जयंती के अवसर जिला संगठन के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ सैकड़ो की तादाद में स्वजातीय बंधु उपस्थित होकर हर्षोल्लास से राजा भोज जयंती मनाई गई.

न्यूज़ सोर्स : ipm