सामूहिक लोक नृत्य ने छठा बिखेरी 

बालाघाट। स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान बालाघाट के अंतर्गत स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन, स्वदेशी जागरण मंच की इकाई के आयोजन में 01 से 10 दिसम्बर तक शासकीय उत्कृष्ट, विद्यालय मैदान, बालाघाट में आयोजित उन्नत, उद्यमी, व्यापार एवं सांस्कृतिक मेला, आपका अपना स्वदेशी मेला के तीसरे दिन मंगलवार को दिन में रोजगार स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया इसमें 20 स्वदेशी कंपनियों ने जिले के लगभग 1165 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार एवं रोजगार प्रदान किया। दिन में चयनित कुछ युवाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा। जहां लोक नृत्य के माध्यम से स्कूली बच्चों ने माहौल को खुशनुमा कर दिया। जिनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। वही शाम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ओजस्वी वक्ता, चित्रकार, सत्यनारायण बाबा मौर्य ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। इस मंत्रमुग्ध प्रदर्शन का दर्शकों जमकर लुफ्त उठाया। वही स्वदेशी मेले में लगे स्वदेशी स्टालों का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वदेशी मेला संयोजक मौसम बिसेन और स्वदेशी मेला समिति के पदाधिकारी ने आत्मीय स्वागत- सत्कार पुष्प गमला और स्मृति चिन्ह देकर किया। मौसम विषय स्वदेशी मेला को मिल रहे प्रतिशत के लिए जनता जनार्दन का आभार जताया। वहीं उन्होंने मेले में बड़ी संख्या में आने का अनुरोध किया।

आज शास्त्री नृत्य और कबड्डी  

इस संबंध में जानकारी देते हुए हेमेंद्र क्षीरसागर, मीडिया प्रभारी, स्वदेशी मेला, स्वदेशी जागरण मंच ने बताया कि आज आयोजनों की श्रृंखला में सुबह 9 से 5 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता, शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक इंटर स्कूल सामूहिक लोक एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता सीनियर का आयोजित है। इन अवसरों पर जिले वासियों से बड़ी तादाद में उपस्थित की अपील स्वदेशी मेला समिति ने की है।

 

न्यूज़ सोर्स : Hemendra