पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय का उद्घाटन, कांग्रेस ने उठाए सवाल
देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर से प्रदेश के 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। इन 55 महाविद्यालयों में बालाघाट के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भी पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड करते हुए सौगात मिली है। बालाघाट में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कॉलेज के लिए बस सेवा, भारतीय ज्ञान परम्परा एवं विद्या वन प्रकोष्ठ तथा मप्र ग्रंथ अकादमी का उद्घाटन सांसद श्रीमति भारती पारधी ने किया। इस दौरान सांसद श्रीमती पारधी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि विषय में योग्यता विकसित करेंगे तो आगे विकास की राह पर कदम बढ़ेंगे। भगवान ने किसी भी सफल व्यक्ति को अलग नहीं बनाया, सब एक जैसे है। फर्क सिर्फ लक्ष्य निर्धारण और उनको पूरा करने के प्रति उनकी लगन का है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए कई प्रयोग हुए है। जो सफल भी है। उनमें से एक प्रयोग सीएम राइज स्कूल का था। जो आज बहुत सफल है। खासकर बालाघाट के सीएम राइज स्कूल की बात की जाए तो यह प्रदेश के मॉडल स्कूल के रूप में है।
सबके जीवन उतार चढ़ाव और संघर्ष से भरे हैं
महाविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पारधी ने कहा कि इस हॉल व बाहर पूरी दुनिया में जो भी लोग है। उन सभी का जीवन उतार चढ़ाव और संघर्ष से भरें है। उनके लक्ष्य के प्रति साधना ने उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने जिले के विकास के सम्बंध में कहा कि विकास में सबके सहयोग की आवश्यकता होगी। सबके सहयोग से निरंतर विकास की ओर बढ़ेगी।
विधायकों ने भी दी शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिले के विधायकों ने भी महाविद्यालय के पीएम कॉलेज और एक्सीलेंस में चयन होने पर शुभकामनाएं दी। बालाघाट विधायक श्रीमति अनुभा मुंजारे ने विद्यार्थीयो से कहा कि आप सबको शिक्षा के प्रति आकर्षित होना होगा। जीवन में कुछ पाने के लिए अपने-अपने लक्ष्य के साथ ही शिक्षा को अपने अंदर उतारना होगा। लांजी विधायक श्री राजकुमार कार्रहे ने अपने महाविद्यालयीन दिनों को याद करते हुए लक्ष्य के प्रति उनकी ललकता के उदारहण प्रस्तुत किये। उन्होंने वर्ष 2012 में बनाये गए विजिटिंग कार्ड एक विद्यार्थी से पढ़ाकर सबको लक्ष्य के प्रति रोमांचित किया।
विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट व फंडिंग की व्यवस्था कटंगी विधायक करेंगे
कार्यक्रम के दौरान कटंगी विधायक श्री गौरव पारधी ने सम्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि अब पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य व प्राणिशास्त्र विषय मे रिसर्च शुरू होंगे। इसके लिए ऐसे विद्यार्थियों के लिए उनके पास प्रोजेक्ट भी है। साथ ही प्रोजेक्ट पूरा करवाने के लिए फंडिंग की भी व्यवस्था स्वयं करेंगे। कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। साथ ही जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने भी सम्बोधित किया। साथ ही उद्योगपति व महाविद्यालय की भूमि दान करने वाले श्री जटाशंकर त्रिवेदी के पौत्र श्री किरनभाई त्रिवेदी ने भी सम्बोधित कर सबको पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने की बधाई दी। उन्होंने इस क्षण को परिवार और जिले के लिए गौरव का दिन बताया। कार्यक्रम का स्वागत सम्बोधन प्राचार्य श्री पीआर चन्देलकर ने दिया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाले व कॉलेज का स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें।