बालाघाट- जिले में किसान गर्जना संगठन ने आगामी 2 दिसंबर से जिले के 184 धान खरीदी केन्द्रों  के सामने धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। किसानों को आरोप है कि वर्तमान सरकार की पार्टी ने चुनाव के समय 3100 रूपये कुण्टल धान खरीदी का वादा किया था जिसके अनुसार धान नहीं खरीदा जा रहा है। किसानों की मांग है कि सरकार मोदी की गारंटी के तहत चुनाव जीतकर आई है तो उसे अपने वादे पूरे करने चाहिए। 

न्यूज़ सोर्स :