आत्मनिर्भर ग्राम की ओर ग्राम पाथरी,सरपंच धनवंता पटले के नेतृत्व में बनेगा शापिंग काम्पलेक्स
Ishwarjeet Badge Public Reporter
वारासिवनी। बालाघाट जिला अंर्तगत विकासखण्ड लालबर्रा की पंचायत ग्राम पाथरी की सरपंच धनवंता सुमेन्द्र पटले के नेतृत्व में विकास के कई कार्य किये गए है। इसी कड़ी में अब पंचायत में शापिंग काम्प्लेक्स बनाकर पंचायत को आत्मनिर्भता की ओर बढ़ाया जा रहा है। ग्राम की सरपंच के अनुसार ग्राम को एक माॅडल ग्राम बनाना है। पंचायत में अधोसंरचना विकास के साथ पंचायत को आर्थिक गतिविधि से जोड़ना लक्ष्य है।
विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन कल
क्षेत्र की विधायक अनुभा मुंजारे ,जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे ,सरपंच धनवंता सुमेन्द्र पटले की उपस्थित में विभिन्न विकास कार्य का भूमिपूजन होगा।