#बड़वानी 13 नवम्बर 2024/ शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की कॅरियर सेल एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ. कविता भदौरिया ने जानकारी देते हुये कहा कि महाविद्यालय की ईको क्लब छात्राओं को कार्तिक मास के पवित्र महिने का महत्व बताते हुये कार्तिक मास में पवित्र नदियों में छोड़े जाने वाले दिये की महत्ता बताते हुये छात्राओं को आटे के दिये बनाने का प्रशिक्षण डॉ. कविता भदौरिया द्वारा दिया गया और छात्राओं से आटे के दिये बनवाये गये। उन्हें घर से बनाकर लाने के लिये भी प्रेरित किया गया। ये आटे के दिये वैकुण्ठ चौदस के दिन माँ नर्मदा के तट पर जलाये जायेगें।

छात्राओं को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़कर अपनी संस्कृति की महत्ता बताते हुये अपनी नदियों को स्वच्छ रखते हुये पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये आटे के दिये बनाने के लिये प्रेरित किया गया। येे हमारे पर्यावरण प्रदूषण को रोकेगा और मछलियों का भोजन बनेगा। इस प्रकार हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं अनुसार हमारे ग्रह नक्षत्रों की भी संतुष्टि होगी। अतः छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ यह कार्य करने की प्रेरणा देते हुये नदियों के आस-पास आटे के दिये विक्रय कर रोजगार की प्रेरणा भी दी जा रही है।

5 लोग, अस्पताल और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm