अनूपपुर हाई स्कूल अमिलिहा के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ,जिला स्तटीय प्रतियोगिता हेतु चयनित
जिता 19 स्तरीय प्रति योगिता में भी छात्रों ने जादू नही विज्ञान के व्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. एवं अपने कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं विज्ञान के चमत्कारिक प्रयोगो का प्रदर्शन कर निर्णायक मण्डल एवं उपस्थित सभी आगंतुको का मन मोह लिया एवं प्रथम स्थान के साथ जिला स्तटीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। दिनांक अक्टूबर को जिता 19 स्तरीय प्रति योगिता में भी छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति के स्थान, वितीप स्थान प्राप्त डिपा जिला स्तर के अधिकारियों ने संस्था के कार्य की खूब सराहना की गई संख्या छात्रा जान्हवी मिश्रा ने होगी बाबा कुमकुम सोती नै-चेले का अनामिका सोनी ने डाक्टर का एवं शिवमयाडन तथा दिशा याडन ने छात्रों के पात्रों के माध्यम से जाइन्ही विज्ञान के डार्यक्रम को प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की स्तर कार्यक्रम की तैयारी मार्गस्सों शिक्षकधी शिवदत्त पाण्डप, प्रयोगशाला सहायक बर्षारानी सहोर ठारा तैयार कराया गया जिसका कुशल मार्गदर्शन संस्था प्रमुख श्री शैलेश मिश्रा जी ने किया। संस्था की उम् उपलन्धि पर ग्रामीण जना ने संस्था हो गिअको करी प्रसंसा की।