संदीप सोनी

अनूपपुर।  जिले से 16 किलों मिटर दूर ग्राम पंचायत डोगरा टोला है जहा ग्रामीणो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें  ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बच्चों को शिक्षक प्राप्त नहीं हो पा रही है। और वहीं पर उप स्वास्थ्य केंद्र भी है  जहा जाने का   कोई सुबिधा  नहीं है । ग्रामीणों ने बताया कि हम सरपंच  को बोल भी चुके हैं हमारे यहां रोड बनवाई जाने का कार्य किया जाए जिसमे  हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके और उप स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने में कोई भी दिक्कत ना आए ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच कह रही थी मैं मुरूम 15 ट्रिप गिरवा दूंगी जिसमें आने-जाने का कोई दिक्कत नहीं होगा वहां के पांच का कहना है कि वह ऐसे कई बार बोल चुकी लेकिन कुछ भी कार्य नहीं हुआ है जिसमें बच्चों वा  बुजुर्ग को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पंचायतकर्मी आएदिन अपनी कारस्तानियों के लिए चर्चा में रहते हैं, मालुम हो कि

ग्रामीणों ने लगाए सरपंच पर गंभीर आरोप

ग्रामीण नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि  डोंगराटोला ग्राम पंचायत में बाउंड्रीवॉल निर्माण शौचालय निर्माण, पीएम आवास निर्माण सहित कई विकास कार्यों में गड़बड़ियों के तथ्यात्मक आरोप और शिकायत है,  सरपंच नागमतिया बैगा वा ऊसके पुत्र बाबुजी बैगा अपने वा अपने पतनी के नाम पर  पंचायत का पैसे का हरण कर रहा है और  किसी प्रकार की जानकारी नहीं देती है। 

भ्रष्टाचार के सबूत

न्यूज़ सोर्स : ipm