बस्ती मे दो माह से रोडो को तोड़कर डाल दिया पाइपलाइन , खतरे में जनजीवन
संदीप सोनी
अनूपपुर - नगर पालिका परिषद पसान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ शशांक आर्मो पसान निवासी पसान बस्ती के समस्याओं को लेकर लिखित दिए सूचना नगर पालिका जाकर नगर पालिका पसान द्वारा पानी सप्लाई के लिए वार्ड क्रमांक 8 पसान बस्ती मे लगभग दो माह से बस्ती के रोडो को तोड़कर पाइपलाइन जमीन को खोदकर लगाया गया है जिस जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को बस्ती के अंदर और बाहर आने जाने की बड़ी समस्या हो रही है इन बस्ती के रोडछोटे वाहन कभी निकलना बड़ी मुसीबत हो रहा हो गया है नगर पालिका का कचरा वाहन का भी निकलना बड़ी मुसीबत हो गया है जिससे बस्ती के अंदर लगातार गंदगी होने से डेंगू जैसे समस्या मच्छर पनप रहे हैं जिससे इन गढो पत्थरों से चोट लग रहे हैं बस्ती वाले इस समय इन गढो के कारण बहुत ही परेशान है यदि किसी के स्वास्थ्य के प्रति इमरजेंसी में एंबुलेंस बस्ती के अंदर बुलाया जाए तो इन गढ़ो के कारण बस्ती के अंदर पहुंचना नामुमकिन होगा आज दिनांक 24 8 2023 को समस्त पसान बस्ती निवासी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पसान जाकर लिखित सूचना दिया गया है पसान बस्ती निवसी द्वारा कहा गया है की अगर समस्या की समाधान नहीं हुई आने वाले कुछ ही दिनों के बाद नगर पालिका घेराव कर अपनी समस्या का समाधान करवाया जाएगा नगर पालिका सीएमओ द्वारा आश्वासन दिया गया है 20 और 25 दिनों के अंदर आपकी समस्या का हो जाएगा यह आश्वासन दिया गया है