संदीप सोनी अनुपपुर

डोंगरा टोला भ्रष्ट सरपंच के खिलाफ पंचों ने की शिकायत कलेक्टर के पासजिले के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का पनपना मामूली बात हो चुकी है, जिसका उदाहरण आज सामने आ रहा है,  मामला है अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम पंचायत डोंगरा टोला का है जहां पर सरकारी रूपयों का बंदर बांट सरपंच और सचिव मिलकर करते है, और अधिकारी कुंभकर्ण की तरह से सोए रहते हैं, डोंगरा टोला पंचायत के सरपंच नगमतिया बाई बैगा की जुगल बंदी से पंचायत कि राशियों का जमकर बंदर बांट करने में कोई चूक नहीं हो रही है, बल्कि बेखौफ रूप से पंचायत की राशियों का दुरूपयोग करके अपनी तिजोरी भर रहे हैं, यह मामला तब उजागार हुआ , जब डोंगरा टोला पंचायत के पंचों ने भ्रष्ट सरपंच  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इसके साथ ही उनके भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे तौर पर पंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत की है।

न्यूज़ सोर्स : Anuppur