विदिशा: श्रीलंका के खिलाफ 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक दिल्ली में खेली जा रही अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में विदिशा शमशाबाद  के अमन चौकसे का बतौर ऑलराउंडर चयन हुआ है. यह सीरीज BCCI के संरक्षण में DCCI (डिफरेंटली एबिल्ड क्रिकेट कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया) द्वारा खेले जाना है जो डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित है. अमन चौकसे मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. हाल ही बिहार के पटना में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक टी 20 नेशनल चैंपियनशिप में मैन ऑफ दी सीरीज रहे थे. 

22 वर्षीय अमन चौकसे बतौर ऑलराउंडर तौर पर खेलते हैं एवं बधिर समूह में आईपीएल भी खेल चुके हैं जिसे डीपीएल कहा जाता है. वह उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा थे और मैन ऑफ़ थे सीरीज रहे थे. इसके पूर्व डीपीएल में जम्मू का टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. दिल्ली टेस्ट और केरल टेस्ट में उनकी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था. अमन चौकसे जूडो-कराटे में भी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं और चेन्नई, गोवा, भोपाल और नर्मदापुरम में खेल चुके हैं.

अमन चौकसे के चयन से परिवार, नगर में ख़ुशी का माहौल

अमन चौकसे ने B.com एवं PGDC की डिग्री हासिल की है और किसान परिवार से संबंध रखते हैं. अमन चौकसे के चयन पर पूरे परिवार एवं नगर में ख़ुशी का माहौल है. अमन आज दिल्ली रवाना हो रहे थे. उसके पूर्व उनके परिवार के सदस्यों ने विदिशा के अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज में अपने एक परिचित डॉक्टर के निवास पर आतिशबाजी कर सभी के बीच मिठाइयां बांटी.

news 18

अमन चौकसे जब 6 महीने के थे तभी उनकी फैमिली को पता चल गया था कि वे बोल और सुन नहीं सकते. फिर लोग उन्हें ताना देने लगा, लेकिन उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. दिल्ली, नागपुर, इंदौर हर जगह के डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन अमन की हालत नहीं सुधरी. फिर भोपला के स्पेशल बच्चों के स्कूल में अमन का एडमिशन कराया गया, लेकिन अमन वहां रुका नहीं.

4  साल की उम्र में अमन का फिर से उसी स्कूल में एडमिशन कराया गया, लेकिन अमन परिवार से दूर नहीं रह पाया. फिर उनकी मम्मी भी भोपाल आ गईं. अमन की क्लास चलती रहती थी, उनकी मम्मी क्लास रूम के बाहर बैठे रहती थीं. उस दौरान स्कूल की फीस भी का ज्यादा थी. पिता ने काफी मेहनत से अमन को पढ़ाया-लिखाया.

अमन थोड़े बड़े हुए तो उनका पता चला कि वो भी प्रोफेशनली क्रिकेट खेल सकता है. फिर खुद अपने दोस्तों के साथ उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की. फिर अमन का सिलेक्शन एक्ट्रा में हो गया. फिर अपनी मेहनत से अमन मैच खेलने लगे. उनका पहले मैच उत्तर प्रदेश की टीम के साथ था. फिर अमन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने केरल, दिल्ली, इंदौर, हैदराबाद सहित कई जगहों पर मैच खेला.

news 18

न्यूज़ सोर्स : Agency