पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में कॉन्स्टेबल ऋतु शुक्ला निलंबित
अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित आरटीओ चेक पोस्ट पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल को पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ASI मीनाक्षी गोखले को अटैच कर दिया गया है। कॉन्स्टेबल ऋतु शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पत्रकारों से गाली-गलौच करती हुई दिख रही थी। दरअसल, कुछ दिन पहले कुछ पत्रकारों ने अनूपपुर आरटीओ चेक पोस्ट पर जाकर वहां की गतिविधियों का वीडियो बनाना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि महिला कॉन्स्टेबल वाहन चालकों से वसूली कर रही हैं। जब पत्रकारों ने इस मामले की वीडियो बनानी शुरू की तो महिला कॉन्स्टेबल ने उन पर गुस्सा किया और उन्हें धमकाया। महिला कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पत्रकारों पर भड़क गईं। वीडियो बनाने पर थप्पड़ मारने की बात कह डाली। गाली देते हुए कहा कि धक्का दे दूंगी..तुम जैसे 365 आए लात मार के भगा दिए। इतना ही नहीं धमकी दी कि महिला हूं डायल 100 लगा दूंगी तो ऐसी की तैसी हो जाएगी। वीडियो में जो भाषा है वो गालियों से भरी है, ऐसे में आपको वीडियो के कुछ अंश ही दिखा रहे हैं।