8419 करोड रुपए,टोल टैक्स की वसूली
भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के प्रश्न के उत्तर में, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखित जानकारी दी। 81 टोल नाकों में 8419.17 करोड़ रुपए का टोल टैक्स वसूल किया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इसमें 500.27 करोड़ रुपए की राशि सरकार को प्रीमियम के रूप में प्राप्त हुई है।9 मार्गों का बीओटी योजना के अंतर्गत अनुबंध निरस्त कर टोल टैक्स की वसूली बंद की गई है। विधानसभा में दी गई लिखित जानकारी के अनुसार जो 9 टोल
नाके बंद किए गए हैं। उनमें भिंड मिहोना गोपालपुर मार्ग,इंदौर उज्जैन मार्ग, दमोह जबलपुर मार्ग,सागर दमोह मार्ग, बीना खिमलासा माल्थोन मार्ग, महू घाटबिल्लोद मार्ग,भोपाल बाईपास,दमोह पथरिया गढ़ाकोटा मार्ग,सीहोर इछावर कोसमी मार्ग के अनुबंध निरस्त कर टोल टैक्स की वसूली बंद कर दी गई है।