पटवा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में शिविर में करीब 1200 रोगियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
ओबेदुल्लागंज( संवाददाता ) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म भूषण स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा ने मुझसे कहा था कि सुरेंद्र तुम भोजपुर की जनता की सेवा नेता बनकर नहीं, बल्कि बेटा बनकर करना। नेता तो तुम पूरे प्रदेश के कहलाओगे, किंतु यहां सिर्फ एक बेटे की तरह लोगों की सेवा करना। इसी तात्पर्य में, में भोजपुर की जनता की सेवा करता आ रहा हूं । चाहे वह स्वास्थ्य हो या शिक्षा के क्षेत्र में हो या अन्य किसी विकास के कार्य के हो,मैं 24 घंटे प्रयास करता हूं कि भोजपुर क्षेत्र को प्रदेश में ही नहीं देश में उन्नत स्थान पर पहुंचा सकूं । इसलिए हम जगह-जगह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों का उपचार कर रहे हैं। यह बात स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की स्मृति में नगर परिषद में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए भोजपुर के विधायक सुरेंद्र पटवा ने कही।
उन्होंने कहा कि मैं भोजपुर की जनता से कभी वोट नहीं मांगता बल्कि उनका आशीर्वाद मांगता हूं,।
साथ ही कहा हर माह 4 स्वस्थ शिवर लगाए जाएंगे। इस प्रकार साल भर में 48 कैंप लगाए जाएंगे।
बही विधायक पटवा ने कहा कि शिक्षा रोजगार,स्वास्थ के क्षेत्र में हम लगातार कार्य करते रहेंगे। साथ ही मातृ शक्ति को सशक्त बनाने की बात कही ।इस अवसर पर शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया।भोजपुर क्षेत्र में 70 वर्ष से ऊपर बालों के करीब 15 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के साथ सांसद शिवराज सिंह चौहान,स्वर्गीय सुषमा स्वराज,की बात भी कही। नगरपरिषद प्रांगण में आयोजित शिविर में क्षेत्र के 1200 से अधिक रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया,वहीं मरीजों को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। इसके बाद बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर पीपुल्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ मनु गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण सुंदरलाल पटवा के जन शताब्दी वर्ष पर अभी तक चिकलोद,सुल्तानपुर, बाड़ी,चार गांव,सहित आज ओबेदुल्लागंज मे स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही आगामी समय में मंडीदीप में मेगा स्वास्थ शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान डॉ मनु गुप्ता,संजय मीणा,रविन्द्र विजय,नप अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे, मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे,डॉ भूपेंद्र नागर, हेमराज मीणा,पंकज श्रीवास्तव,नायब तहसील दार निलेश सलवटें,बीएमओ अमृता जीवने,सीएमओ श्री मति सोनाली शर्मा,सीईओ जनपद,वृंदावन मीणा,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।