स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने आगे आएं स्वैच्छिक संगठन -निशा
मण्डीदीप। महिला उत्पीड़न व अपराधों को देखते हुए वर्तमान में महिलाओं का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। यह ज्ञान स्कूलों से ही दिया जाए तो हम अपराधों को बढने से पहले ही रोक सकते हैं। स्वैच्छिक संगठन इस को लेकर स्कूलों में आत्मरक्षा पर संवाद एवं प्रशिक्षण आयोजित कर सामाजिक मजबूती की पहल कर सकते हैं। यह बात आज मण्डीदीप में जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने प्रशिक्षण वर्ग के दौरान कही। मालूम हो कि मप्र जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं सेवा समिति मण्डीदीप {NGO} के बैनर तले इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है । समिति के प्रमुख समाजसेवी जीवन पाल ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को अब पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाना अनिवार्य है। इसी तारतम्य में यह प्रशिक्षण 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बास्केट बाल मैदन मंगल बाजार में आयोजित किया जा रहा है। द्वितीय दिवस जन अभियान परिषद के नवांकुर सेक्टर समन्वयक वीर सिंह चौहान समिति अध्यक्ष राधिका पाल अमन पात्रे, हरिओम विश्वकर्मा ,सुन्दरलाल लोवंशी ,सपना मिश्रा ,लीला कहार, सहित छात्राएं उपस्थित थी। आज सात बच्चे सिवनी एवं छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुए ये बच्चे वहां होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।