औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक विकास पाठयक्रम का आज वीर सावरकर महाविद्यालय में पुनः एक नये जोश एवं उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरा विकास खण्ड समन्वययक निशा पटेल ने बताया कि सीएम सीएलडीपी नेतृत्व कौशल विकास पाठयक्रम का आज विधानसभा चुनाव के बाद उत्साह के साथ फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। इस बार के क्लास की थीम हम उद्यम विकास को लेकर रख रहे हैं, एमसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू कक्षा के विद्यार्थियों को क्षेत्रिय कार्य अंतर्गत उद्यमिता से जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। विकासखण्ड की एनआरएलएम टीम से जोड़कर हम वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कैसे आत्मनिर्भर बना सकते इस को लेकर मंथन कर रहे हैंं। इस दौरान परामर्शदाता अजय मालवीय द्वारा कौशल एवं उसका तकनीक के माध्यम से आत्मनिर्भता में उपयोग को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मेंटर्स प्रेनारायण सोनी,प्रदीप परसाई,सुनैना लोवंशी द्वारा स्टूडेंटस को सीएमसीएलडीपी ऐप गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी स्टूडेंटस से अधिक से अधिक पहुंचकर इस कोर्स की महत्ता को समझने का आव्हान किया गया।

न्यूज़ सोर्स :