इंदौर । इंदौर में हो रही बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और इसी बीच शहर के सुपर कॉरिडोर के गांधी नगर इलाके और एमआर-10 वाले हिस्से में यात्रियों से भरी एक मिनी बस गड्ढे में भरे पानी में उतर गई। घटना के वक्त बस में करीब 15 लोग सवार थे जो एक कंपनी के कर्मचारी है। जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।   पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलजमाव हो गया। वहीं जिले के अन्य इलाकों में राहत कार्य के लिए एसडीइआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। इंदौर कलेक्टर शुक्रवार रात से ही निगम कंट्रोल रूम में पहुंचकर जलजमाव की स्थिति का आकलन करते रहे। वहीं शनिवार को दिन में भी जिला प्रशासन

एसडीइआरएफ के 45 जवान, होमगार्ड के 70 जवान व सिविल डिफेंस के 30 वालेटियर जुटे। सांवेर क्षेत्र में एसडीईआरएफ, होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्वाला गांव में पहुंचकर गर्भवती का सुरक्षित प्रसव करवाया। बेटमा के कलारिया में टापू पर फंसे 21 लोगों को एक मोटर बोट के माध्यम से रेस्क्यू कर निकाला। बारि के पानी से टापू का मृदा का कटाव हो रहा था। तीन घंटे के मशक्कत में 21 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

की टीम के साथ वे मैदान में राहत कार्य के लिए उतरे और करीब 201 लोगों की जान बचाई गई।

न्यूज़ सोर्स :