मथुरा | मथुरा के धौली प्याऊ क्षेत्र में एक गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों के होश उड़ गए। आसपास के लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। घटना से लोगों को अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। वह दहशत में हैं। आग पर तड़के काबू पाया गया।धौली प्याऊ क्षेत्र में महेश गारमेंट्स नाम से दुकान है। मंगलवार की देर रात अचानक दुकान से आग की लपटे उठनी लगीं। लपटें देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर पुलिस टीम व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।दमकलकर्मी आग बुझाने की रातभर कोशिश करते रहे। सवेरे मामला काबू आया। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, रात करीब नौ बजे बिजली का शॉर्ट सर्किट से महेश गारमेंट व गोयल शूज के तीन मंजिला शोरूम में आग लगी। धुआं व आग की लपटें देखकर वहां आसपास अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए।सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। आग को देखकर छह से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। पानी की कमी देख समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे के पानी के टैंकरों की मदद ली गई। टैंकरों से पानी निकालने के लिए प्रमोद ने मोटर भी उपलब्ध कराई।आग लगने की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। धौली प्याऊ से जाने के वाले रास्ते को रोक कर दूसरे रास्ते पर वाहनों को निकाला गया। नुकसान का आकलन फायर विभाग कर रहा है लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।