Ujjain के महर्षि पणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में भी इस वर्ष से NCC
उज्जैन । महर्षि पणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में भी इस वर्ष से नेशनल कैडेट कोर (एनीसीसी) छात्रों की एक फौज तैयार होगी। इसमें 30 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए फिलहाल विश्वविद्यालय के प्रो. संकल्प मिश्रा का चयन किया गया है। कुलसचिव डा. दिलीप सोनी ने नईदुनिया से कहा है कि शीघ्र ही टू एमपी आर्टीबीटी एनसीसी की गतिविधियां शुरू कराने के लिए छात्रों का चयन किया जाएगा। फिलहाल शासन की ओर से भावी छात्र सैनिकों के लिए किट उपलब्ध नहीं हुई है। चयनितों को सी सर्टिफिकेट देने के लिए परीक्षा भी ली जाएगी। मालूम हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दो वर्ष पहले एनसीसी को सभी स्नातक स्तर पर कालेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए स्वीकृति जारी की थी। उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय और विभिन्न कालेजों में बीते कई वर्षों से एनसीसी और एनएसएस की विंग कार्यरत है। केवल वर्ष 2008 में स्थापित संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में ही ये विंग नहीं थी, मगर अब ये अपवाद भी समाप्त हो जाएगा। याद रहे कि एनसीसी से 'सी' सर्टिफिकेट प्राप्त छात्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों के अलावा विभिन्न सरकारी नौकरियां पाने में आसानी रहती है।
एमएससी योग पाठ्यक्रम भी शुरू
इस वर्ष संस्कृत विश्वविद्यालय ने एक नया, एमएससी योग पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी रुझान भी दिखा रहे हैं। अच्छी बात ये भी है कि शासन ने अधोसंरचना कार्य के लिए इस वर्ष अनुदान सवा दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये जारी किया है।