मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में वैन गंगा नदी की बाढ़ में फंसे 5 में से एक चारवाहे को सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है.नागपुर से आये वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने पेड़ पर चढ़कर बैठे इस चरवाहे को एयर लिफ्ट करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया

यहां बताते चले कि सिवनी के लगातार 12 घण्टो से बारिश जारी है.बारिश की वजह से सिवनी की केवलारी विधानसभा के उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट खड़पड़िया में वैनगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई है. बाढ़ से वैनगंगा नदी में 5 चारवाहों के फंसने की जानकारी आज बुधवार की सुबह प्रशासन को मिली. लगातार बारिश के बाद वैनगंगा नदी में अचानक बाढ़ आने से ये चरवाहे एक टापू में फंस गए थे. सभी चरवाहे समीप के गांव के बताए जा रहे है. 

राज्य सरकार और जिला प्रशासन की पहल पर रेस्क्यू करने नागपुर से वायु सेना का हेलिकॉप्टर घटना स्थल पर पहुंचा. इन 5 चरवाहों में से एक पेड़ पर चढ़ा था. उस चरवाहे को वायु सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके लाया गया. फिलहाल टापू पर फंसे बाकी चरवाहों को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई की जा रही है. 

न्यूज़ सोर्स :