सतना- आज दिनांक को जिले के उमरी स्तिथ नूतन स्कूल में संचालित रॉयल किंग्स फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के लातूर में आयोजित 15वी थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया, यह नेशनल टूर्नामेंट लातूर क्रीडा  संकुलन स्टेडियम मे दिनाक 30,31, अगस्त और 01 सितम्बर को आयोजित किया गया था जिसमे देश के कोने-कोने से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अंत में सतना के आयुष विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल,शुभ बुनकर ने सिल्वर मेडल, व ओम प्रकाश सेन ने ब्रॉन्च मेडल जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है इसके अलावा आदित्य अहिरवार ब्रांच मेडल, राज अहिरवार ने भी ब्रॉंच मेडल प्राप्त किया। जिनका सम्मान आज पतेरी स्थित श्वेताक मेडिकल में किया गया। खिलाड़ियों को अपनी सही तकनीक व दाव पेच से एकडमी के संचालक व मुख्य कोच रमाकांत सहाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे प्रियांशु वर्मा के द्वारा टीम का मैनेजमेंट करने में काफी सराहनी योगदान रहा। आज सम्मान समारोह में पधारे- इंजीनियर धर्मेंद्र कोरी
 आप नेता महेंद्रवर्धन सिद्धार्थ पप्पू भैया, डॉ केपी तिवारी, एडवोकेट केपी पाल, पत्रकार आशुतोष मिश्रा,  शिक्षक श्री कृष्ण त्यागी, पत्रकार संजय बुनकर,  वरिष्ठ पत्रकार सोनूपाल ,निगम जी ,दीप्ति सिंह , राकेश विश्वकर्मा,व पार्षद चंद्रमणि वर्मा के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं प्रदान की।

न्यूज़ सोर्स : ipm