रेलवे ने फिर रद की 37 ट्रेनें, देखें लिस्ट
14 अक्टूबर को सांईनगर शिरडी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22893 सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस,13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस,15 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस और 12 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद रहेगी।इसी तरह 15 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस,14 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,17 अक्टूबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,14 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस,15 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 13 अक्टूबर को वास्को डिगामा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस,16 अक्टूबर को जसीडीह से चलने वाली ट्रेन नंबर 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस,दो अक्टूबर को नांदेड़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस,चार अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस,11 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस,12 अक्टूबर को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस,11 अक्टूबर को रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, 12 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।