162 नवांकुर सखियों ने एक साथ कहा,हम धरती को नहीं होने देंगे बंजर

रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद योजना सांख्यिकी विभाग मप्र शासन द्वारा नवांकुर संस्था अंबेडकर बुद्धिस्ट चेरिटेबल एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के वालिंटियरर्स के नेतृत्व में स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाली यात्रा का आयोजन नवांकुर सखिंयों के माध्यम से किया गया। इस दौरान 162 से अधिक महिलाओं को नवांकुरित पौधे के बैग भेंट किये गए एवं उनके पालन-पोषण का संकल्प दिलाया गया। महिलाओं ने कलश के साथ नृत्य -गायन गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली। सभी महिलाओं को नवांकुर सखी परिचय पत्र प्रदान किये गए। यात्रा में मुख्यातिथि सुरजीत सिंह बिल्ले भैया ,मप्र जन अभियान परिषद के सलाहकार करन सिंह कौशिक संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, ब्लाक समन्वय निशा बहेकार, नगर परिषद की उपाध्यक्ष नमिता अग्रवाल, थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह , नगर परिषद इंजीनियर जैन साहब,पार्षद प्रतिनिधि गुडडू साहू, पार्षद प्रमोद सेन,पूर्व पार्षद रामेश्वर नागर मेंटर प्रेमनारायण सोनी,सेक्टर प्रभारी सुनील सेरिया, भूपेन्द्र नागर, नवांकुर संस्था से बारेलाल नायक, वीर सिंह चौहान, पदम सिंह चौहान, आरती यादव सहित महिला बाल विकास, नगर परिषद, आजीविका समूह, मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों के साथ महिलाएं उपस्थित थी।