गुना में लोकतंत्र एवं प्रकृति संरक्षण का दिया गया सुंदर संदेश

प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को संपूर्ण प्रदेश में मतदान प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी द्वारा 136 मतदान केन्द्र क्रमांक (पर्यावरण हरित) सहायक संचालक कृषि कार्यालय में जाकर मतदान किया। जिसमें मतदान केन्द्र के आसपास ग्रीन नेट, ग्रीन कापरेट एवं पर्याप्त गमलों की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर द्वारा मतदान के पश्चात उद्यानिकी परिसर में पौधरोपण किया गया और उपस्थित मतदाताओं को तुलसी का पौधा भी भेंट किया। इसके पश्चात 117 मतदान केन्द्र क्रमांक (जल संरक्षण) सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय गुना में स्थित आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन किया गया। इस दौरान हरित दीवार पर कलेक्टर, व्यय प्रेक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा अपने हस्ताक्षर किये। मतदान परिसर में नौका/ हाउस बोट सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं के फोटो लिया जाकर मतदान हेतु मतदान किया जा रहा है। मतदान केन्द्र के बाहर प्रकाश की व्यवस्था, पूरे मतदान केन्द्र को नीले रंग की थीम से साज-सज्जा की गयी है। इसके पश्चात 24 मतदान केन्द्र क्रमांक शांति पब्लिक स्कूल (पर्यावरण हरित), 14 जिला शिक्षा केंद्र स्थित दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र 16 बीआरसी भवन के अंदर निरीक्षण किया। इस दौरान व्यय प्रेक्षक श्री अनुप कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक उपस्थित रहे।