अनूपपुर स. हाई स्कूल अमिलिहा छात्राओं ने मारी बाजी उत्कृष्ट रहा परिणाम
: अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के दूरस्थ छोर पर स्थित शास. हाई स्कूल अमिलिहा में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के परिणाम में छात्राओं ने मारी बाजी प्रथम स्थान, पर दीक्षा यादव ने 90% अंक अर्जित किया द्वितीय स्थान पर दुर्गेश्वरी सोनी नें 88.4% अंक अर्जित किया तृतीय स्थान पर जान्हवी सोनी ने 78% प्रतिशत अंक अर्जित किया. संस्था में दर्ज 20 छात्र/ छात्राओं में से 11 ने प्रथम 5. द्वितीय ↓ पूरक एवं 03 छात्र अनुत्तीर्ण रहे संस्थाामुल परीक्षा परिणाम 30% रहा। उक्त परीक्षा परिणाम संस्था के प्रभारी प्राचार्य शैलेश कुमार मिश्रा, के वुशल मार्गदर्शन एवं संस्था के अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों के अथक परिश्र सें संभव हुआ है।