नक्सलियों को जड़ से समाप्त करने सरकार बड़ा आपरेशन चला रही है। सरकार एक साल के अंदर नक्सलवाद को खत्म कर ऐसे इलाकों में विकास कार्य कर जनता को मुख्य धारा में ला रही है। इसी तहत आज  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आ रही है। नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जवान आक्रामक हैं। दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है। सुकमा एसपी इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

फिलहाल सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाकों में लगातार जवानों की टीम सर्चिंग कर रही है. मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

न्यूज़ सोर्स : ipm