राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्तियों के लिए  आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने 25 अक्टूबर को जारी किया था.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न विषयों के स्कूल लेक्चरर के कुल 2202 पदों को भरा जाना है. हिंदी के 350 पद, अंग्रेजी के 325, संस्कृत के 64, पंजाबी के 11, उर्दू के 25, इतिहास के 90, राजनीति विज्ञान के 225, भूगोल के 210 सहित विभिन्न विषयों के कई पद शामिल हैं.

योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी विस्तृत भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

 सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए हैं. आवेदन शुल्क का भुगता अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए RPSC Online टैब पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें.
न्यूज़ सोर्स : ipm