औबेदुल्लागंज। नगर औबेदुल्लागंज में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज की गई है। यहां संचालित दिशा कोचिंग क्लासेस की दो छात्रों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में न केवल सफलता अर्जित की, बल्कि दो विषयों में एक्सेम्प्शन भी हासिल की जो इस परीक्षा के कठिन स्तर को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।अब तक नगर में दसवीं से बारहवीं तक की कोचिंग संस्थाओं का ही वर्चस्व रहा है, लेकिन अब युवा शिक्षाविद् वैभव नागर के मार्गदर्शन में दिशा कोचिंग क्लासेस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में नगर को नई पहचान दी है।

संस्था के कुल तीन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से निगार खान और खुशी गौर ने अपने पहले ही प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई है।यह सफलता न केवल संस्था के लिए, बल्कि पूरे औबेदुल्लागंज क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वैभव नागर द्वारा सीए के लिए संचालित दिशा कोचिंग क्लासेस ने यह प्रमाणित कर दिया है कि समर्पित शिक्षण, छात्र की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

कोचिंग संस्था महावीर कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 2, ओल्ड ब्राइट स्कूल के सामने स्थित है, और अब यह नगर में सीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक प्रभावशाली केंद्र बनकर उभर रहा है।दिशा कोचिंग क्लासेस का यह प्रदर्शन आने वाले समय में औबेदुल्लागंज को एक नई शैक्षिक पहचान देगा। यह उपलब्धि उन छात्रों और अभिभावकों के लिए आशा की किरण है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं।

छात्राओं के अनुभव

निगार खान ने परीक्षा में सफल होने के बाद कहा —
"हमारे कोचिंग सेंटर में सिर्फ पढ़ाई नहीं होती, बल्कि हमें श्रेष्ठता की ओर प्रेरित किया जाता है। सीए फाउंडेशन परीक्षा की सफलता हमारे शिक्षकों, विशेषकर वैभव सर की मार्गदर्शना और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और बेहतर करना है।"

खुशी गौर ने अपनी सफलता पर कहा —
"यह सफर आसान नहीं था, लेकिन कोचिंग सेंटर की तकनीकी तैयारी, वैभव सर की रणनीति और अभिभावकों के सहयोग ने इसे संभव बनाया। यहां सिर्फ पाठ्यक्रम नहीं, लक्ष्य को पाने की प्रेरणा भी दी जाती है।"

न्यूज़ सोर्स : ipm