सतत विकास लक्ष्य 2030 हासिल करने मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित
रिपोर्ट by -रामबाबू कुशवाह
भोपाल! पंचायत राज व्यवस्था को आर्थिक रूप से मजबूत करने एस आई आरडीपीआर एस केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय एनआईआरडीपीआर हैदराबाद के निर्देशन में चार दिवसीय मास्टर रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण भोपाल में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण वर्ग में पंचायत के समेकित विकास,वित्त प्रबंधन, सामाजिक आर्थिक विकास,ईं गवरर्नेन्स, पंचायत नेतृत्व कौशल, सतत विकास 2030,सामाजिक अंकेक्षण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान हैदराबाद एवं भोपाल के प्रशिक्षकों द्वारा विकास कार्य की बारीकियों को मास्टर ट्रेनरों क़ो बताया गया, ये सभी मास्टर ट्रेनर पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान करें.
इन विषयों पर दी गई ट्रेनिंग
फाइनेंसियल मैनेजमेंट
पार्टिसिपेटरी प्लांनिंग
सोशल इकोनामिक डेवलपमेंट
इंक्लूसिव डेवलपमेंट
ई गवर्नेंस
पंचायत लीडरशिप
लोकलाइजिंग संस्टेबल डेवलपमेंट
ह्यूमन डेवलपमेंट
आरआईएसईं जी
ग्राम सभा एवं पेशा कानून