1577 नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर रिकार्ड प्रदर्शन की ओर मप्र का यह NGO
आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा इंदर इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज गोविंदपुरा भोपाल मैं नि,शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया संस्था का आज 1577 वा कैंप सफलता,पूर्वक संपन्न हुआ जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी के मार्गदर्शन में मलेरिया की जांच शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से शकील उर रहमान द्वारा की गई एवं मलेरिया डिपार्टमेंट से श्रीमती उर्मिला सिंह मलेरिया निरीक्षक सैयद साजिद अली मलेरिया इंस्पेक्टर द्वारा कैंप का निरीक्षण करने आए जनरल चेकअप श्री शुभ हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा जनरल चेकअप किया गया, डॉ कृष्णा जयसवाल, प्रदीप सर हॉस्पिटल के एमडी आशीष नरवर अंजलि के द्वारा जनरल चेकअप किया गया शुगर बीपी वेट हाइट टेंपरेचर पल्स ऑक्सीमीटर से चेकअप किया गया,प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया, डॉक्टर प्रशांत सिंह रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग के द्वारा आई चेकअप किया गया, डेंनेशिया डेंटल हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया डॉक्टर अनुपमा शुक्ला निशा तिवारी के द्वारा इंदर इंजीनियरिंग के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया शेख फैयाज जी बताते हैं की संस्था का आज 1577 वा केम सफलता पूर्वक, संपन्न हुवा सभी लोगों ने संस्था का एवं डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत