जनकपुर के नरेंद्र ने बनाया खेती को लाभ का धंधा
नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम जनकपुर के युवा किसान नरेंद्र पाटीदार ने कृषि की नवीनतम तकनीक और कृषि योजनाओं का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। नरेंद्र की कृषि से आय दो गुनी हो गई है। #विकास_यात्रा के दौरान कृषक नरेंद्र ने बताया, कि पहले वह परम्परागत खेती करता था, परंतु कृषि विभाग से मिले तकनीकी मार्गदर्शन से अब वह खेती में नवीन तकनीक का उपयोग कर परम्परागत खेती के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती, स्प्रींकलर सिंचाई, ड्रीप मलचिंग पद्धति से खेती कर रहा है।
औषधीय पौधों की खेती अश्वगंधा अरकरा, किनोवा चीया अमरूद, संतरे की खेती के साथ ही नरेंद्र जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, हरी खाद, वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग भी कृषि में कर रहा है। जिससे उसे अधिक उत्पादन व लाभ प्राप्त हो रहा है।
नरेन्द्र को अच्छे उद्यानिकी व कृषि कार्य के लिए विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार रूपए की राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। विकास यात्रा के दौरान ग्राम जनकपुर में शनिवार को एमएमएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कृषक नरेन्द्र को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।