हैदराबाद के दिल पर अटैक , बताओ जानवर कहां जाएं

Hyderabad Forest News | Meet Uday Krishna, The Petitioner Behind Saving Kancha Gachibowli Land
नई दिल्ली: 400 एकड़ में फैले तेलंगाना के कांचा गचीबावली जंगल की काटे जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में फैला हुआ है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जंगल काटते बुलडोजरों को तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं दूसरी और अपने घर को बचाते जानवरों की इंसानों से जंग की भी वीडियो सामने आई है। इस वक्त सोशल मीडिया इन दो तरह की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बुलडोजरों के आने पर जानवर इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं लेकिन ये असली नहीं है।